पीलीभीत: हापुड़ कांड के विरोध में गरजे अधिवक्ता, डीएम-एसपी और सीओ पर कार्रवाई की मांग

पीलीभीत: हापुड़ कांड के विरोध में गरजे अधिवक्ता, डीएम-एसपी और सीओ पर कार्रवाई की मांग

पीलीभीत, अमृत विचार। हापुड़ में हुई अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना का विरोध तराई के जनपद पीलीभीत में भी जिलेभर में देखा गया। जिला मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर अधिवक्ता संगठन बार काउंसिल के निर्देश पर हड़ताल पर रहे।

सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। दोषियों पर सख्त कार्रवाई और घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा देने की मांग की गई। बीसलपुर में अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर धरना  प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की।

इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी मांगों से जुड़े ज्ञापन सौंपे गए। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी अलर्ट रहा। पीलीभीत में भी बुधवार का दिन अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन के नाम रहा।

जनपद भर के समस्त बार संगठनों से ज़ुड़े अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। कलेक्ट्रेट में सुबह जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र अगुवाई में हापुड़ लाठीचार्ज कांड की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

 अधिवक्ताओं का कहना है कि दबे कुचलों को न्याय दिलाने वाले वकीलों पर लाठीचार्ज पुलिस की ओंछी मानसिकता को दर्शाता है। उधर बीसलुपर में तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अध्यक्ष विष्णु कुमार बाजपेयी, महासचिव मनोज सिंह कुशवाहा की अगुवाई में एकत्र हुए।

तहसील गेट पर सड़क पर बैठकर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की। इसके बाद राष्ट्रपति, राज्यपाल, डीजीपी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सचिन राजपूत को सौंपा गया। हापुड़ के एसपी, सीओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर उनका स्थानांतरण करने और घायल अधिवक्ताओं को मुआवजे की मांग की गई।

ये भी पढ़ें- शादी की पहली सालगिरह पर वाइफ को गिफ्ट की AK-47 राइफल, सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के बाद मचा बवाल