शादी की पहली सालगिरह पर वाइफ को गिफ्ट की AK-47 राइफल, सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के बाद मचा बवाल

शादी की पहली सालगिरह पर वाइफ को गिफ्ट की AK-47 राइफल, सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के बाद मचा बवाल

कोलकाता। शादी की पहली सालगिरह का हर कपल की जिंदगी में बहुत महत्व होता है। वहीं ऐसे मौके पर हर पति-पत्नी इस पल को यादगार बनाने के लिए कुछ न कुछ अलग जरूर करते हैं। वह एक दूसरे को कुछ ऐसा गिफ्ट देते हैं जो बहुत खास होता है। इसी तरह एक पति ने अपनी शादी की पहली सालगिरह को यादगार बनाने के लिए पत्नी को सनसनीखेज गिफ्ट देकर सभी को हैरान कर दिया। 

दरअसल,  पश्चिम बंगाल के पूर्व टीएमसी लीडर ने अपनी पत्नी को  कुछ ऐसा गिफ्ट दिया कि उनका गिफ्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें इस पूर्व टीएमसी लीडर ने अपनी पत्नी को कोई मामूली तोहफा नहीं बल्कि सीधे AK-47 राइफल गिफ्ट में भेंट की। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस पूर्व टीएमसी नेता का नाम रियाजुल हक है जो रियाजुल बीरभूम के बोगटुई गांव का रहने वाला है। 

सोमवार को उन्होंने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई इस दौरान उन्होंने पत्नी सबीना यास्मीन को सालगिरह में तोहफे के रूप में AK-47 राइफल गिफ्ट की। इसके साथ ही सबीना ने भी स्टाइल से राइफल को उठाकर फोटो खिंचवाए। वहीं खुशी-खुशी में रियाजुल ने भी सबीना की तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद यह जमकर तेजी से वायरल हो गईं। 

बता दें AK-47 राइफल भारत में केवल आर्मी की स्पेशल फोर्स ही इस्तेमाल करती है इसके अलावा किसी आम आदमी के पास होना यह गैर कानूनी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो पर कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के तोहफे देना गलत है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रियाजुल कभी तृणमूल के अल्पसंख्यक सेल के रामपुरहाट-1 ब्लॉक के अध्यक्ष रह चुके हैं। लेकिन कुछ महीने पहले उस पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं वायरल हो रही फोटो को लेकर रियाजुल ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि वो असली राइफल नहीं है. बल्कि, एक खिलौना है।

ये भी पढे़ं- दिल्ली में 15 दिन तक नहीं उड़ेंगे ड्रोन, पैराग्लाइडर्स और यूएवी, जी-20 समिट से पहले लगाई गई पाबंदी