रामनगर: बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे दंपत्ति व बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला

रामनगर: बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे दंपत्ति व बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला

रामनगर, अमृत विचार। सोमवार की सुबह एक युवक बाइक से अपनी पत्नी समेत बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था इसी बीच रास्ते में अचानक मधुमक्खियों के झुंड इन पर हमला बोल दिया जिसमें पति पत्नी सहित उनके दो मासूम बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

बता दें कि मोहान क्षेत्र निवासी संजय अपनी पत्नी के साथ अपने दो मासूम बच्चों को बाइक से स्कूल छोड़ने के लिए ग्राम ढिकुली आ रहे थे इसी बीच रास्ते में अचानक मधुमक्खियां के एक झुंड ने बाइक सवार चारों पर हमला बोल दिया जिससे चारों लोग बाइक से गिर गए तभी उनकी चीख पुकार सुनने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे उन्होंने कंबल डालकर चारों लोगों को बचाने के काफी प्रयास के लेकिन उससे पहले ही भारी संख्या में मधुमक्खियां इनके शरीर पर चिपट गई ग्रामीणों द्वारा उपचार के लिए चारों को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा चारों का उपचार किया जा रहा है। घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।