हल्द्वानी: World Photoग्राफी DaY पर हमें भेजिए ऐसी तस्वीर जो....

हल्द्वानी, अमृत विचार। विश्व फोटोग्राफी दिवस (19 अगस्त) पर अमृत विचार आपके लिए अपने शौक को सबके सामने रखने का एक मौका लेकर आया है। कहते हैं एक तस्वीर कई शब्दों,भावों को व्यक्त कर सकती है, तस्वीर को समझने के लिए बस चाहिए तो नजरिया..यह नजरिया दोनों का...कहने का मतलब फोटो को कैमरे में कैद करने वाले शख्स और उस तस्वीर को देखने वाले का...खैर यदि आपको भी कैमरे से खेलने का शौक है तो भेज दीजिए हमें कोई ऐसी तस्वीर जो बयां करती हो कोई दास्तां...हम आपकी फोटो को आपके नाम के साथ अपने वेबपोटर्ल पर जगह देंगे और सबसे बेहतरीन फोटो को अखबार में प्रकाशित भी किया जाएगा।
कहां और कैसे भेजें...
इस नंबर 9410112233 पर अपनी फोटो Whatsapp करनी हैं।
प्रतिभागी अधिकतम 4 फोटो भेज सकते हैं।
फोटो भेजने वाले का पूरा नाम, उम्र, पेशा और पूरा पता।
फोटो आपके द्वारा ही लिया गया हो और उसे लगभग 50-70 शब्दों के कैप्शन के साथ भेजना होगा।