हल्द्वानी: टमाटर की कीमत में मामूली गिरावट आने से राहत 

80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है फुटकर बाजार में

हल्द्वानी: टमाटर की कीमत में मामूली गिरावट आने से राहत 

हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे जिसके बाद टमाटर लोगों की पहुंच से दूर हो गया था। लेकिन अब टमाटर के मूल्यों में कुछ गिरावट आ गई है। थोक में अब 25 किलो टमाटर की पेटी करीब 2 हजार रुपये में बिक रही है तो फुटकर में टमाटर 80 से 100 रुपये किलो तक बिक रहा है। 

पिछले कुछ माह से आसमान छू रहे टमाटर के दामों में गिरावट होना शुरू हो गया है। बीति दनों फुटकर में टमाटर के दाम 200 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए थे। वहीं अब टमाटर के मूल्यों में कमी आ रही है। टमाटर के दाम बढ़ने के कारण जहां आम आदमी की थाली से टमाटर गायब हो गया था।

वहीं होटल व रेस्टोरेंट ने भी टमाटर के बढ़ते दामों को देखकर टमाटर परोसने से तौबा कर ली थी। सब्जी आढ़ती मनोज कुमार ने बताया कि पहले जहां 25 किलो टमाटर की पेटी साढ़े चार हजार से पांच हजार तक बिकी थी। वहीं अब टमाटर की पेटी थोक में 1850 से 2000 रुपये तक बिक रही है। फुटकर में टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है।

इधर मंडी सचिव दिग्विजय नाथ सिंह ने बताया कि टमाटर के दामों में 50 फीसदी तक की गिरवाट दर्ज की गई है। आगे आने वाले दिनों में टमाटर के दामों पर और कमी दर्ज होगी।  

सब्जियों के दाम पहले व अब दाम पहले दाम अब

टमाटर 180-220, 100-120, 80-100 
बैंगन 80-90 40-50
शिमला मिर्च 200 100
अदरक 400, 200

दाम रुपये प्रति किलो में

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: शराब की 20 पेटियां पकड़ीं, आरोपी गिरफ्तार