बरेली: सुहागरात पर घूंघट उठाया तो दुल्हन की जगह मिला किन्नर, मचा हंगामा

बरेली: सुहागरात पर घूंघट उठाया तो दुल्हन की जगह मिला किन्नर, मचा हंगामा

बरेली,अमृत विचार। शादी के बाद युवक बेहद उत्साह से दुल्हन के कमरे में गया। बेड पर बैठकर जब दूल्हे ने दुल्हन का घूंघट उठाना चाहा तो उसने इनकार कर दिया। काफी देर तक बहानेबाजी और शर्माने का खेल चलता रहा। बाद में जब दूल्हे ने दुल्हन का घूंघट हटाया तब पता चला कि उसकी शादी …

बरेली,अमृत विचार। शादी के बाद युवक बेहद उत्साह से दुल्हन के कमरे में गया। बेड पर बैठकर जब दूल्हे ने दुल्हन का घूंघट उठाना चाहा तो उसने इनकार कर दिया। काफी देर तक बहानेबाजी और शर्माने का खेल चलता रहा। बाद में जब दूल्हे ने दुल्हन का घूंघट हटाया तब पता चला कि उसकी शादी किन्नर से हुई है।

इसके बाद उसके सारे अरमानों पर पानी फिर गया। घर में हंगामा खड़ा हो गया। दुल्हन के घर वालों को फोन करके धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया। विरोध हुआ तो किन्नर घर में रखी नकदी व जेवर लेकर फरार हो गया। अब युवक के परिवार वाले परेशान हैं। किन्नर के घरवाले उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। परेशान होकर पीड़ित परिवार मंगलवार को एसएसपी आफिस पहुंचा और शिकायत की।

बहेड़ी के गांव भोरपुरा के रहने वाले निजामत अली पुत्र अहमद शाह का बीती 22 जून को देवरिया के शाहपुर की रहने वाली युवती से निकाह हुआ था। आरोप है जो लड़की दुल्हन बनकर ससुराल पहुंची वह किन्नर निकली। इसको लेकर दोनों परिवारों में घमासान शुरू हो गया। विरोध करने पर किन्नर लाखों का सोना और घर में रखे 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गई।

पीड़ित ने जब इसकी शिकायत लड़की के परिजनों से की तो वह उल्टा उनके साथ ही गाली गलौच करने लगे और पीटकर भगा दिया। अब लड़की पक्ष लड़के व उनके परिवार पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा है। पीड़ित परिवार ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है।

दिखाया था सुंदर लड़की की फोटो
निजामत अली ने बताया कि जब लड़की वाले रिश्ता पक्का करने आए थे। तब उन्हें लड़की की जो फोटो दिखाई गई थी वह दूसरी लड़की थी। उससे उनका निकाह ही नहीं करवाया गया। पीड़ित का कहना है कि धोखाधड़ी करके उसका निकाह कराया गया है।

“एक युवक ने शिकायत की है कि उसकी शादी किन्नर से करा दी गई है। आरोपी सारा सामान लेकर फरार है। सीओ को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।” -सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी ट्रैफिक