अयोध्या : प्रोजेक्ट अलंकार के तहत हुए कार्यों का होगा थर्ड पार्टी सर्वे, महानिदेशक स्तर से आदेश जारी   

अयोध्या : प्रोजेक्ट अलंकार के तहत हुए कार्यों का होगा थर्ड पार्टी सर्वे, महानिदेशक स्तर से आदेश जारी   

अयोध्या, अमृत विचार। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत राजकीय विद्यालयों में कराए गए वृहद एवं लघु निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए थर्ड पार्टी सर्वे कराया जाएगा। थर्ड पार्टी सर्वे के लिए आईटी, आईआईटी और इंजीनियरिंग कालेजों, संस्थानों के विशेषज्ञ की ही सेवाएं ली जाएंगी। 10 लाख रुपये से अधिक लागत वाले इकाइयों का थर्ड पार्टी सर्वे कराया जाएगा। जबकि 10 लाख से कम लागत वाले निर्माण का जिलाधिकारी अपने स्तर से रैंडम आधार पर थर्ड पार्टी सर्वे कराएंगे।
   
सर्वे में परियोजना में लगे ईंट, बालू, सीमेंट, कंक्रीट, प्लास्टर, चिनाई, बिटूमिन, गिट्टी आदि का सैंपलिंग संग्रहित कर प्रयोगशाला में परीक्षण कराया जाएगा। सर्वे का उद्देश्य परियोजनाओं, निर्माण पर व्यय होने वाली धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित करना है। साथी उच्च गुणवत्ता वाला निर्माण हो, इसका विशेष ध्यान रखना है। शासन ने जिलाधिकारियों माध्यमिक शिक्षा निदेशक के साथ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशकों को इस आशय का आदेश जारी किया है। 

आदेश में यह भी कहा गया है कि थर्ड पार्टी मूल्यांकन के लिए संबद्ध संस्थानों के अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर राज्य के अधीन ऐसे संस्थानों को आबद्ध किया जाएगा, जो प्रतिष्ठित हों और जहां तकनीकि अवस्थापनाएं उपलब्ध हों। डीएम का दायित्व यह भी होगा कि खराब मानक वाले संस्थाओं के बारे में शासन को भी अवगत कराएं। इस आदेश के आने के बाद राजकीय कालेजों में खलबली मची हुई है। दो वर्षों के दौरान कराए गए कार्यों की गुणवत्ता की कलई खुलने के खौफ से बचाव का रास्ता तलाशा जा रहा है। बता दें कि जिले में कुल 26 राजकीय कालेज है जहां प्रोजेक्ट के तहत कार्य कराए गए हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह ने बताया कि आदेश के अनुपालन में सर्वे के लिए संस्थाओं का चयन किया जा रहा है। 

सिविल वर्क्स सामग्री का भी होगा सैंपलिंग थर्ड पार्टी सर्वे
सिविल परियोजनाओं में प्रयुक्त ईंट, सीमेंट, कंक्रीट,प्लास्टर, चिनाई, बिटूमिन, गिट्टी आदि की सैंपलिंग संग्रहित कर प्रयोगशाला में परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम लगाई जायेगी।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : टेंट सिटी में वाटर स्पोर्ट्स व घुड़सवारी का भी लुत्फ उठाएंगे पर्यटक

ताजा समाचार

रामपुर:मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त झुलसे मजदूर की हालत गंभीर 
पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा