मुरादाबाद: आधार कार्ड डाटा में हुई गलती तो नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति
10वीं के अंकपत्र से आधार कार्ड के डाटा का होगा मिलना

मुरादाबाद, अमृत विचार। आधार कार्ड में गड़बड़ी होने पर अब छात्रवृत्ति अटक जाएगी। इस साल से छात्रवृत्ति आवेदन भरते समय नाम आधार कार्ड नंबर और ओटीपी कोड डालते ही डाटा स्वत: भर जाएगा। इस डाटा और मूल कागजों में अंतर मिला तो फिर छात्रवृत्ति नहीं मिल सकेगी। अगर आपके आधार कार्ड में भी कोई गड़बड़ी है तो उसमें तुरंत सुधार करा लें। एक छोटी सी चूक से आपकी छात्रवृत्ति पर संकट मंडरा सकता है।
आनलाइन छात्रवृत्ति फार्म भरते समय अब तक छात्र-छात्राओं का केवल आधार कार्ड का नंबर ही भरा जाता था। शेष डाटा भरने के लिए छात्रों के पास विकल्प रहता था। लेकिन इस साल से ऐसा नहीं होगा। आधार कार्ड नंबर और आपके मोबाइल पर आने वाले ओटीपी कोड डालते ही आप छात्रवृति के लिए अधिकृत हो जाएंगे।
इसके बाद आपका बाकी डाटा नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, फोटो, बैंक खाता नंबर खुद भर जाएगा। इसमें और हाईस्कूल की अंकतालिका में अंकित नाम व जन्मतिथि में अंतर हुआ तो छात्रवृत्ति नहीं मिल सकेगी। असुविधा से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को हाईस्कूल के अंकपत्र के अनुसार आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा। 10 अगस्त से पूर्व दशम की छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन शुरू हो जाएंगे।
समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि पिछले वर्ष पूर्व दशम में कक्षा 9 व 10वीं के 520 स्कूलों से 3833 छात्र-छात्राओं को 66.36 लाख की छात्रवृत्ति के रूप में धनराशि दी गई थी। 554 स्कूलों के दशमोत्तर के 11वीं के 19105 छात्र-छात्राओं को 1835.38 लाख की छात्रवृति के रूप में धनराशि दी गई। वही 12वीं के 22938 छात्र- छात्राओं 1901.74 लाख की छात्रवृति की धनराशि का भुगतान किया गया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : बिजली जुर्माना खत्म कराने को लिए युवक ने उपभोक्ता से लिए 65000, वापस मांगने पर मारने की धमकी