मुरादाबाद : बिजली जुर्माना खत्म कराने को लिए युवक ने उपभोक्ता से लिए 65000, वापस मांगने पर मारने की धमकी
उपभोक्ता ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, तमंचा तानने का भी आरोप

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में बिजली बिल व जुर्माना खत्म कराने के लिए युवक ने उपभोक्ता से 65,000 रुपये ले लिए। उपभोक्ता ने थाने में शिकायत की तो आरोपी युवक चिढ़ गया। आरोप है कि उसने घर में घुसकर महिला की कनपटी पर तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी। गुलाबबाड़ी वार्ड-47 चौहान की दुकान के पास की रहने वाली चंदा बी ने थाने में पीतलबस्ती में बिजली घर के पास रहने वाले असलम उर्फ नईम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज है।
चंदा बी के पति मोहम्मद आरिफ ने बताया कि 2020 में उनके घर का बिजली मीटर गड़बड़ चल रहा था। जुर्माना 70,000 रुपये लग गया। पीतल नगरी फीडर पर असलम उर्फ नईम सक्रिय रहता है। इसने उनसे जुर्माना और बिल 65,000 रुपये में खत्म कराने को कहा। इसके बाद उपभोक्ता ने उसे रुपये दिए थे। लेकिन जुर्माना व बिल खत्म नहीं हुआ।
उपभोक्ता ने असलम से रुपये लौटाने को कहा। चंदा बी रुपये मांगने असलम के घर गई थी तो आरोपी ने बदतमीजी की। दो बार असलम उनके घर आया तो भी धमकाया। महिला ने कहा है कि एक सप्ताह पहले असलम उनके घर घुस आया और उन्हें पकड़कर कनपटी पर तमंचा लगा दिया और रुपये वापस नहीं करने को कहा। आरोप है कि असलम ने उसके साथ गलत काम की कोशिश की। महिला ने शोर मचाया तो पति आरिफ के आने पर असलम तमंचा लहराकर धमकाते हुए घर से निकल गया। आरिफ ने बताया कि वह पिछले दो साल से बीमार हैं।
इसलिए घर का खर्च अब उनके बच्चे ही पूरा करते हैं। चार बेटों व दो बेटियों में सबसे बड़ा शाहिद (20) है। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि असलम पहले बिजली विभाग में संविदा या कैसे भी काम करता था, उसने बिजली बिल व जुर्माना खत्म कराने के नाम पर एक परिवार से ठगी कर ली है। अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया है, पुलिस दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: संतोष पंडित प्रकरण में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की जमानत खारिज