रायबरेली : अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराकर पलटी, 30 घायल 

डलमऊ में एक अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे पिकअप सवार 

रायबरेली : अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराकर पलटी, 30 घायल 

रायबरेली, अमृत विचार। बछरावां थाना क्षेत्र के अघौरा घाट के निकट पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार 30 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया वहीं 18 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिकअप सवार डलमऊ में अन्तेष्टि में शामिल होने जा रहे थे। दुर्घटना होने से सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को बहाल कराया। 

घटना शनिवार की सुबह 11 बजे के आसपास की है। ग्राम महिपत खेड़ा थाना हरचंदपुर में एक अंत्येष्टि कार्यक्रम में सम्मलित होने आये लोग पिकअप में बैठकर डलमऊ घाट दाह संस्कार करने जा रहे थे। बछरावां थाना क्षेत्र के अघौरा घाट के पास अचानक से पिकअप अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे में  30 लोग घायल हो गए। मौके पर एकत्रित भीड़ द्वारा पुलिस व एंबुलेंस सेवा जानकारी दी गई।  मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को बछरांवा सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद करीब 18 गंभीर घायलों बिंदादीन, बनवारीलाल, सूर्यप्रसाद, राजकुमार,चंद्रपाल, पवन सिंह, रामानंद, जयकिशोर, शिवप्रसाद, अयोध्या, उमेश, चंद्रपाल, नंन्हा, कमलेश, लोधेश्वर, सुंदरलाल, गुड्डू, मुकेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

इस संबंध में कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व घायलों को एंबुलेंस की मदद से बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल किया गया। घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

ट्रैक्टर ने बालक को कुचला, मौत 
कोतवाली लालगंज क्षेत्र के पूरे नोखे राय मजरे बेहटाकला गांव के एक 7 वर्षीय बालक की ट्रैक्टर से हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बताते हैं कि बाबू सिंह का 7 वर्षीय पुत्र बब्बू सिंह  ट्रैक्टर से हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल बच्चे के परिजन उसे लेकर लालगंज के सरकारी अस्पताल  आये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के डॉक्टर ने बताया कि पूरे नोखे राय गांव के कुछ लोग एक बालक को गंभीर हालत में लेकर के आए थे जिसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें -सीतापुर : देर से विद्यालय आने पर प्रधान पति ने की शिक्षा मित्र की शिकायत, महिला ने जमकर सुनाई बातें - ऑडियो Viral