रामनगर: पति पर पहचान छिपाकर शादी करने का आरोप

रामनगर: पति पर पहचान छिपाकर शादी करने का आरोप

रामनगर, अमृत विचार। ढिकुली स्थित एक रिजॉर्ट में उत्तर प्रदेश के दम्पती ठहरे थे। यहां पत्नी ने अपने पति पर पहचान छिपाकर शादी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार महिला ने होटल के स्टाफ से अपने पति द्वारा अपहरण करने की बात कही। साथ ही सामाजिक संगठनों से संपर्क करवाने के लिए कहा गया।

हिंदूवादी संगठनों ने होटल कर्मियों की सूचना पर पुलिस से मामले में कार्यवाही की मांग की। पुलिस दम्पती को रामनगर कोतवाली ले आई। कोतवाली में हिंदूवादी संगठन के लोग एकत्र हो गए। उनका कहना था कि युवती ने उन्हें बताया कि फेसबुक में हिन्दू बनकर युवक ने उससे दोस्ती की ओर शादी कर ली।

इसी बीच उसने उसका गर्भपात करवा दिया। बाद में पता चला कि युवक दूसरे सम्प्रदाय का है। युवती ने खुद उनको बुलाकर सारी बातें बताई। कोतवाली पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के लोगों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उधर, कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि दोनों को हाइकोर्ट से प्रोटेक्शन मिला है। दोनों का विवाह हुआ है, लेकिन युवती के द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच की जा रही है। दोनों के माता-पिता को बुलाया गया है, जो भी मामला सामने आएगा उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें - सितारगंज: खुलेआम चल रही जुए की 'Book' मे फंसकर बर्बाद हो रहे युवा

ताजा समाचार

बरेली: बिजली विभाग की टीम को पड़ गए लेने के देने, जानिए क्यों की लोगों ने कुटाई...
हाथरस: FCI गोदाम में 145 बंदरों की दर्दनाक मौत, हिंदूवादी संगठनों ने काटा हंगामा...मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे SDM और CO
Live UP By-election 2024: यूपी की 9 सीटों पर मतदान जारी, बोलीं डिंपल यादव- शासन-प्रशासन भाजपा के एजेंट की तरह कर रहा काम
लियोनेल मेस्सी की अगुवाई में अगले साल केरल में खेलेगी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम 
Unnao: मौसम ने बदली करवट, ठंड के साथ बढ़ीं बीमारियां, दमा, आखों व कोल्ड एलर्जी के मरीज बरतें ज्यादा सावधानी, डॉक्टरों ने दी यह सलाह
CIC में सूचना आयुक्त पद के आवेदकों में हाईकोर्ट के न्यायाधीश, पत्रकार और रक्षा अधिकारी शामिल