नानकमत्ता: जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

नानकमत्ता: जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

नानकमत्ता, अमृत विचार। जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि फरार दो आरोपियों की तलाश जारी।

एसआई शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रकाश सिंह पुत्र त्रिलोचन सिंह निवासी सिसई खेड़ा डोहरा ने गत 31 जुलाय को पुलिस को तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह और उसका भाई हीरा सिंह देर सायं घर जा रहे थे।

इस बीच बिडौरा के समीप गुरदेव सिंह पुत्र सरैन सिंह, मनजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, जरनैल सिंह पुत्र हर दलीप सिंह निवासी गण बिडौरा थाना नानकमत्ता ने उसके भाई हीरा सिंह के साथ गाली गलौज करते हुए लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट की गई और उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की धमकी दी गई।

शोरगुल सुन आस-पास के लोगों के आने पर तीनों हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने प्रकाश सिंह की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी  गुरदेव सिंह को बिड़ौरा के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।