हमीरपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़...मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार; तमंचे के बल पर की थी लूटपाट

हमीरपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़...मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार; तमंचे के बल पर की थी लूटपाट

हमीरपुर, अमृत विचार। मौदहा नगर में बीती शाम तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के तमंचा लगाकर पर्स लूट लिया। जिसमें हजारों रुपये समेत उसका मोबाइल, आधार कार्ड व एटीएम कार्ड मौजूद था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। 

पुलिस ने इस घटना के दो आरोपियों को लूट के माल सहित रात में ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरे आरोपी को बुधवार को तड़के पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस में तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

नगर के मीरा तालाब निवासी अमित कुमार पुत्र कामता प्रसाद मंगलवार की शाम अपने घर जा रहा था। तभी बड़ी देवी मंदिर के समीप एक बाइक में सवार तीन बदमाशों ने उसका रास्ता रोक तमंचा लगाकर उसका पर्स व मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले। पीड़ित ने इस घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को देते हुए बताया कि उसके पर्स में 7300 रुपये, आधार कार्ड व एटीएम कार्ड था। 

पुलिस ने घटना की जानकारी होते ही पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा इस घटना के दो आरोपियों के सिजनौडा रेलवे क्रॉसिंग के समीप होने की सूचना मिली। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने अपना नाम साहिल बाबू पुत्र गणेश प्रताप निवासी अरतरा मोड़ मौदहा व सुबराती अहमद उर्फ शाकिर पुत्र लतीफ अहमद निवासी इलाही तालाब मौदहा बताया। 

पकड़े गए आरोपी साहिल बाबू के पास से लूट के 2800 रुपये व एटीएम कार्ड बरामद किया। जबकि सुबराती के पास 2650 रुपये व आधार कार्ड मिला है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके साथी जमशेदुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन उर्फ भूरा निवासी चौधराना मौदहा ने तमंचा लगाकर अमित के साथ लूटपाट की थी। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने जमशेद की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को सुबह मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि जमशेद कम्हरिया की ओर से कस्बे आ रहा है। 

जिस पर कोतवाली पुलिस दलबल सहित मौके की ओर रवाना हो गई। कम्हरिया मार्ग पर ब्राइट इंटरनेशनल स्कूल के समीप सामने से बाइक से आ रहे जमशेद को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो जमशेद ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। कोतवाली पुलिस में अपने बचाव के लिए फायरिंग की। जिस पर आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने जमशेद के पास से लूटी गई रकम के अलावा मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक तथा 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। आरोपी जमशेद के ऊपर इस घटना के पहले तीन आपराधिक मामले दर्ज थे जो अब बढ़कर पांच हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur में 697 छात्रों की छात्रवृत्ति अटकी; समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक को नोटिस, इनका वेतन रोका...

ताजा समाचार

Kanpur: शहर में यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर हुई कार्रवाई
Holi पर PM मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, CM योगी बोले- भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है होली
उदीयमान और प्रोत्साहन खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति पंजीकरण प्रारंभ
बदायूं : बाजार से होली की खरीदारी करके लौट रहे दो युवकों की मौत
Kanpur Metro: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक स्टेशनों पर लगीं टॉम और ईएफओ मशीनें, इस सिस्टम लगाने का काम भी हुआ पूरा... 
Kanpur में पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला: पीड़िता बोली- 'जारी रहेगी लड़ाई, निलंबित एसीपी की बर्खास्तगी भी होगी'