अयोध्या : अभिरक्षा से भागे युवक को पुलिस ने दबोचा, मां बेटे ने अस्पताल में किया हंगामा

अयोध्या : अभिरक्षा से भागे युवक को पुलिस ने दबोचा, मां बेटे ने अस्पताल में किया हंगामा

अमृत विचार, अयोध्या । जिला अस्पताल में तीमारदार और डॉक्टरों के बीच मारपीट के दौरान मेडिकल के लिए लाया गया एक युवक पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला। हालांकि पुलिस ने दौड़ाकर उसको नियावां चौराहे के पास पकड़ लिया। मेडिकल के दौरान मां बेटे ने इमरजेंसी ओपीडी में जमकर हंगामा किया। पुलिस सभी को चालान के लिए फिर थाने ले गई है।

बताया गया कि कैंट थाना क्षेत्र के गुप्तार घाट मोहल्ला निवासी राजकुमार निषाद के परिवार में लोगों ने आपस में मारपीट कर ली। शिकायत पर पुलिस ने राजकुमार निषाद की पत्नी अन्नू निषाद तथा उसके बेटे सूरज निषाद और पुत्री मुस्कान निषाद को हिरासत में ले लिया। थाने लाई गई महिला ने अपने ही बेटे पर गंभीर आरोप लगाया।

प्रकरण में पुलिस ने तीनों का शांति भंग में चालान बना दिया और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। डॉक्टरों और तीमारदारों के बीच विवाद के बीच कैंट पुलिस तीनों को मेडिकल के लिए इमरजेंसी ओपीडी लेकर आई तो बाहर चल रहे हंगामे का फायदा उठा युवक सूरज निषाद मौके से भाग गया और कंधारी बाजार की गली के रास्ते नियावां की ओर निकल गया।

पुलिस और अन्य लोगों ने उसका पीछा किया और नियावां चौराहे के निकट पुलिस के जवान ने उसे दबोच लिया। फिर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंची तो मां बेटे ने फिर से हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद पुलिस सभी को वाहन में लाद थाने ले कर चली गई। महिला अक्सर घाट पर विवाद करती रहती है। कैंट पुलिस का कहना है कि मेडिकल परीक्षण कराने के बाद सभी का शांति भंग में चालान किया गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : राष्ट्रीय रक्दान शिविर में जुटेंगे देशभर के रक्तदाता, करेंगे रक्तदान

ताजा समाचार

बक्शी का तालाब को मिली बड़ी सौगात, तैयार हो रही प्रदेश की सबसे बड़ी MNCU, जानें क्या मिलेंगी फैसिलिटी
UP Board: शिक्षकों की हुई बल्ले-बल्ले, शिक्षकों को अब कॉपी चेक करने के बढ़ कर मिलेंगे पैसे, जैनें क्या हुए बदलाव 
Bareilly: सितारगंज फोरलेन पर दो शिफ्टों में चल रहा काम...बढ़ाई निगरानी !
साहित्य जगत ने खोया एक अनमोल रत्न, नहीं रहे डॉ. ओमप्रकाश केसरी 'पवननंदन'
सामाजिक न्याय के प्रतीक थे लोहिया... PM मोदी ने राम मनोहर लोहिया को अर्पित की श्रद्धांजलि
काकोरी दोहरा हत्याकांड: सिपाही की पत्नी से था मनोज का संबंध, गर्भवती होने पर खुला राज, पति ने रची हत्या की साजिश