सऊदी में भारतीय युवक के साथ बर्बरता: नाखूनों में ठोंकी कील, गर्म रॉड से जलाया...मरणासन्न हालत में भेजा भारत

मवई/अयोध्या, अमृत विचार। मवई थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक रोजी-रोटी के लिए सऊदी अरब गया था, जहां उसके मालिक ने बर्बरता की हदें पार करते हुए उसे गर्म लोहे से जलाया, फिर उसके नाखून में कील ठोक दी। इसके बाद गंभीर अवस्था में ही उसे घर भेज दिया, जिसकी हालत देख परिवारीजन बेहद दुखी हैं। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
मवई थाना क्षेत्र के सुखनंदन पुरवा मजरे बड़ेला निवासी अमित यादव (20) के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस वजह से उसने सऊदी अरब जाने का मन बनाया। इसके लिए उसने जौनपुर के एजेंट बृजभान और सऊदी में रह रहे जौनपुर के एजेंट खुर्शीद अहमद से संपर्क किया। एक साल पहले दोनों एजेंटों ने अमित यादव को ड्राइवर का काम दिलाने का झांसा देकर सऊदी भेजवा दिया।
पिता अशोक कुमार ने बताया कि अमित जब सऊदी पहुंचा तो मालिक ने उसे बकरी चराने का काम सौंप दिया। कुछ दिन बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। विरोध करने पर लोहे के राड से जला दिया। आरोप है कि नाखूनों में कीलें ठोंकी गईं। उसे घर पर बात भी नहीं करने दिया जाता था। हालत खराब होने पर उसे वापस भारत भेज दिया। अमित 12 मार्च को अपने गांव पहुंचा, जहां परिवारीजनों ने डॉक्टर से कीलें निकलवाईं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Holi Milan Samaroh 2025 : राम और सीता के चरित्र को अपनाकर प्रस्तुत कर सकते हैं आदर्श