Ayodhya News : आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी सहित दो पर हमला 

Ayodhya News : आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी सहित दो पर हमला 

Ayodhya, Amrit Vichaar : कुमारगंज थाना क्षेत्र के बवां गांव में मंगलवार को कुछ लोगों ने आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी और उनके एक साथी पर हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। 

नगर पंचायत कुमारगंज क्षेत्र के बवां गांव निवासी जिला प्रभारी आजाद समाज पार्टी इस्लाम राणा कुमारगंज बाजार से अपने एक साथी सूरज के साथ बाइक से जैसे ही गांव पहुंचे थे कि दो लोगों ने पीछे गाड़ी पर बैठे सूरज पर हमला कर दिया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गयी।

गिरते ही दोनों लोग बाइक सवार पर हमलावर हो गये, ग्रामीणों ने किसी तरह बीच बचाव किया। घटना की जानकारी मिलते ही थाने के उपनिरीक्षक नीरज चौरसिया, अशोक कुमार, कांस्टेबल अजय यादव अस्पताल पहुंचकर घायल इस्लाम और सूरज कुमार का बयान दर्ज किया। उप निरीक्षक नीरज चौरसिया ने बताया कि  तहरीर के आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- दिहुली नरसंहार : 24 दलितों का क्यों बहाया था खून-किस बात को लेकर हुआ था ये कत्लेआम-जानिए

ताजा समाचार

संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष से मिला एलआईसी एजेंट का प्रतिनिधिमंडल, बोले राहुल गाधी- मैं आपका मुद्दा संसद में उठाऊंगा
UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शुरू
Ramadan: 50 साल पुरानी परंपरा को अब भी निभा रहा कौड़िया गांव यह हिंदू परिवार, सुबह उठकर रोजेदारों के लिया करता है यह काम
दिल्ली से गंगापुल पहुंचे चीफ इंजीनियर, निरीक्षण कर बोले- रेलवे गंगापुल पर बिछाए जाएंगे नए स्लीपर; 10 दिन तक प्रतिदिन रहेगा नौ घंटे का ब्लॉक
नींद न आने की समस्या का ये है रामबाण इलाज, दूर करेगा अनिद्रा, चिड़चिड़ापन और तनाव 
कानपुर में युवक के खंभे में चिपकने की झूठी सूचना देकर लाइट कटवाई, फिर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां; जानिए पूरा मामला...