अल्मोड़ा: हाईस्कूल-इंटर सुधार परीक्षा की तैयारी तेज

अल्मोड़ा, अमृत विचार। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सात अगस्त से सुधार परीक्षा होगी, जिसकी तैयारी तेज हो गई हैं। जिले में 1964 विद्यार्थी 11 परीक्षा केंद्रों में इन विभिन्न विषयों की परीक्षा देंगे।
जिले में सुधार परीक्षा के लिए कुल 1964 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 1277 और इंटर में 687 परीक्षार्थी सुधार परीक्षा देंगे, जिसके लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग परीक्षा को अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी में जुटा है। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी भी बेहतर परिणाम की उम्मीद में पढ़ाई कर रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक जिले के 13 में से 11 विकासखंडों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें जरूरी व्यवस्था की जा रही है।उत्तराखंड बोर्ड ने इस साल से विद्यार्थियों को बैक पेपर की सुविधा दी है। हाईस्कूल में दो विषय और इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने पर विद्यार्थी बैक पेपर दे सकते हैं।
बैक पेपर की सुविधा मिलने से विद्यार्थियों का एक वर्ष भी बचेगा और वह आसानी से अगली कक्षा में प्रवेश पा सकेंगे। जीजीआईसी अल्मोड़ा जिले का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र है। यहां 308 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें हाईस्कूल में 187 और इंटर में 121 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं जीआईसी धौलछीना सबसे कम परीक्षार्थी वाला केंद्र हैं। यहां 64 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 46 और इंटर में 18 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।