लखीमपुर खीरी: कल से होगा UP Board परीक्षा का मूल्यांकन, आज दिया जाएगा प्रशिक्षण

लखीमपुर खीरी: कल से होगा UP Board परीक्षा का मूल्यांकन, आज दिया जाएगा प्रशिक्षण

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से होगा। इसके लिए उप प्रधान परीक्षकों एवं परीक्षकों को आज प्रशिक्षण देने के साथ शासन से जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया जाएगा। परीक्षकों को जांचने के लिए हाईस्कूल की 50 और इंटरमीडिएट की 45 कॉपियां ही रोजाना मिला करेगीं। इसमें भी आधी कॉपियां पहली और आधी दूसरी शिफ्ट में जांचनी होंगी।

बोर्ड परीक्षा की कॉपियां 19 मार्च से दो अप्रैल तक जांची जाएगीं। उत्तर पुस्तिकाओं का आना भी शुरू हो गया है। राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। मंगलवार यानि आज परीक्षकों को कॉपी जांचने संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से दो अप्रैल तक होगा। इसके लिए मंगलवार को परीक्षकों को शासन से जारी दिशा निर्देशों के बारे में बताया जाएगा। मूल्यांकन कार्य स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगा। इसके अलावा लखनऊ से भी मूंल्यांकन कार्य पर नजर रखी जाएगी। शासन ने प्रतिदिन जांची जाने वाली कॉपियों की संख्या तक निर्धारित कर रखी है-डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, डीआईओएस

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: कार से टकराकर पलटी स्कूली वैन, एक छात्र की मौत, तीन घायल