शाहजहांपुर: 24 से 28 मार्च तक होंगी परिषदीय स्कूलों की परीक्षाएं

शाहजहांपुर: 24 से 28 मार्च तक होंगी परिषदीय स्कूलों की परीक्षाएं

शाहजहांपुर, अमृत विचार: बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 24 मार्च से वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 28 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा स्कूल समय में ही दो पालियों में कराई जाएगी, जिसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को प्रश्नपत्रों का समय से मुद्रण कराकर बीएसए के माध्यम से स्कूलों में पहुंचवाने के निर्देश दिए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह 22 मार्च तक सभी विद्यालयों में प्रश्नपत्र वितरित कराएंगे।

कक्षा एक के बच्चों की परीक्षा मौखिक रूप से कराई जाएगी, जबकि कक्षा दो से पांच तक विद्यार्थियों की परीक्षा मौखिक और लिखित रूप से कराई जाएगी। कक्षा दो और तीन की मौखिक परीक्षा 50-50 अंकों की और कक्षा चार एवं पांच की लिखित परीक्षा 70 अंकों और मौखिक परीक्षा 30 अंक की होगी। जबकि कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा लिखित रूप से ही कराई जाएगी, जो 50 अंकों की होगी।

कक्षा छह से आठ तक बहुविकल्पीय, अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न सम्मिलित किए जाएंगे। इसी तरह कक्षा दो और तीन की परीक्षा में अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय कक्षा और पांच की परीक्षा में अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल किए जाएंगे। परीक्षा का समय दो-दो घंटे का निर्धारित किया गया है।

कक्षा एक, दो, तीन, चार, छह और सात की परीक्षा का मूल्यांकन विद्यालय में अध्यापकों द्वारा किया जाएगा, जबकि कक्षा पांच का मूल्यांकन न्याय पंचायत और कक्षा आठ का मूल्यांकन विकास खंड स्तर पर अन्य विद्यालयों के माध्यम से कराया जाएगा। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि वार्षिक परीक्षाफल घोषित किए जाने के दिन छात्र-अभिभावकों की बैठक की जाएगी, जिसमें मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को संबंधित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बदायूं: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ताजा समाचार