रामपुर : मोरक्को के राजा के सिंहासन दिवस जश्न में शामिल हुए नवेद
पूर्व मंत्री नवेद मियां समेत देश-विदेश की प्रमुख शख्सियतों ने की शिरकत, अलावी राजवंश से संबंधित हैं राजा मोहम्मद षष्ठम
नई दिल्ली में आयोजित समारोह में मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मालिकी के साथ पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां।
रामपुर, अमृत विचार। मोरक्को के राजा मोहम्मद षष्ठम के सिंहासन दिवस जश्न समारोह में रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां भी शामिल हुए।
भारत में मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मालिकी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री नवेद मियां समेत देश-विदेश की प्रमुख शख्सियतों ने शिरकत की और मोरक्को के राजा को मुबारकबाद पेश की।
मोरक्को के सामाजिक, आर्थिक विकास और घरेलू नीतियों में सुधार के लिए राजा मोहम्मद षष्ठम के योगदान की प्रशंसा की गई। नवेद मियां ने बताया कि राजा मोहम्मद षष्ठम अलावी राजवंश से संबंधित हैं। वह 23 जुलाई 1999 को अपने पिता राजा हसन द्वितीय की मृत्यु के बाद सिंहासन पर बैठे थे।
ये भी पढे़ं : रामपुर : राजस्थान के गैस कैप्सूल चालक का मसवासी में मिला शव, लोग बोले- चालक की हत्या हुई