Video : ये रामपुर है साहब...यहां कुत्ते डेयरी के बर्तनों में दूध पीते हैं
वीडियो वायरल होने पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने लगाया 10 हजार का जुर्माना

रामपुर, अमृत विचार। शाहबाद गेट स्थित फेमस दूध की डेयरी के बाहर रखे भगौने में कुत्ता दूध पीने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर इतना फैला कि नगर पालिका परिषद के अधिकारियों तक पहुंच गया। इस पर अधिकारियों ने डेयरी संचालक की दुकान पर पहुंचकर 10 हजार रुपए का चालान कर दिया। साथ ही हिदायत दी कि डेयरी के बाहर रखे बर्तनों की निगरानी की जाए।
शाहबाद गेट स्थित फेमस दूध की डेयरी के बाहर रखे भगौने में कुत्ता दूध पीने लगा#RampurNews #Rampur #AmritVicharNews #AmritVichar pic.twitter.com/ElVDdrWHfG
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 27, 2023
नगर पालिका परिषद से चंद कदमों की दूरी पर फेमस नाम की दूध की डेयरी है। डेयरी के बाहर दूध के बर्तन रखे रहते हैं। गुरुवार को डेयरी के बाहर रखे भगौने में कुत्ते ने मुंह डाल दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे राहगीर ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। जोकि शहर में वायरल हो गई।
वीडियो वायरल होने पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक देवेंद्र कुमार गौतम, और द्वारिका प्रसाद डेयरी पर पहुंचे। डेयरी के बाहर रखे बर्तन के बारे में संचालक से जानकारी ली। जोकि संतोषजनक नहीं देने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही हिदायत दी कि डेयरी के बाहर साफ-सफाई का विशेष तौर से ख्याल रखें।
ये भी पढे़ं : रामपुर: आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के पास दिखाई दिया तेंदुआ