रामपुर: आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के पास दिखाई दिया तेंदुआ

रात को अधिकारियों को कराया अवगत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, बुधवार रात साढ़े 10 से 11 के बीच देखा गया तेंदुआ

रामपुर: आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के पास दिखाई दिया तेंदुआ

रामपुर, अमृत विचार। आजम खां के जौहर विवि के पीछे बंधे की सड़क पर बुधवार रात तेंदुआ दिखाई देने के बाद लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। टीम मौके पर पहुंच गई। तेंदुआ को तलाश किया, लेकिन कहीं पर भी दिखाई नहीं दिया। बाद में वन विभाग की टीम वापस लौट आई।
      
आजम खां की मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी आलियागंज में स्थित है। विवि के पीछे अरबों रुपए की लागत से कोसी नदी की तरफ फ्लाई ओवर बना है। बुधवार को करीब साढ़े 10 से 11 बजे के बीच उस रास्ते से गुजरे तो उनको सड़क पर तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया।

यह देखकर उन लोगों के होश उड़ गए। पीछे से आए कई राहगीर भी वहां पर रुक गए। उसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी। सूचना के बाद टीम वहां पर पहुंच गई। जंगल में वन विभाग की टीम ने टाइगर को तलाश किया। लेकिन वह कहीं पर दिखाई नहीं दिया, तो टीम वहां से वापस आ गई। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

जौहर विवि के पास तेंदुआ आने की जानकारी मिली। जिसके बाद टीम को वहां पर कांबिंग के लिए भेजा गया। काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चल सका। टीम वहां से लौट आई। - राजीव कुमार, डीएफओ।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : मामूली बात को लेकर युवती को पीटकर कर दिया लहूलुहान, चार पर रिपोर्ट