फर्रुखाबाद: समान नागरिकता के लिए कुंवर आशिफ अली ने किया रुद्राभिषेक

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कस्वा शमसाबाद के कुंवर आशिफ अली पिछले दो साल से कांवड़ उठाकर भोले भंडारी का जलाभिषेक कर रहे हैं।वह गंगा तट पांचाल घाट से जल भर कर गत बर्ष हरिद्वार जा चुके हैं। इस बर्ष गुरुवार को वह पैदल कांवड़ लेकर पांचालघाट पहुंचे। जहां से गंगा जल भर कर पांडेश्वर नाथ मंदिर में भोले भंडारी का जलाभिषेक करने जा रहे हैं।
कुंवर आशिफ अली का कहना है कि पिछले साल उन्होंने देश मे अमन चैन के लिए हरिद्वार जा कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया था।इस बार वह समान नागरिकता कानून लागू हो इस बजह अपने शहर शमसाबाद से कांवड़ उठा कर फर्रुखाबाद के पाण्डेशबर नाथ मंदिर में भोले भंडारी पर जल अर्पित करेंगे।
कुंवर आशिफ अली का कहना है कि समान नागरिता बिल पास हो जाने के बाद किसी भी व्यक्ति को चार चार शादियां करने का अधिकार नही रहेगा। हर बहन बेटी को बराबर सम्मान व पिता की सम्पति पर समान अधिकार रहेगा। उन्होंने कहा कि तलाक ,तलाक,तलाक कह कर कोई भी व्यक्ति किसी बहन बेटी को नही छोड़ सकेगा।
उनका कहना है कि वह किसी धर्म के विरोधी नहीं हैं। उनका मन भोले बाबा में रम गया है।वह अभी हाल में ही मस्जिद में भगवा रंग का कुर्ता पहन कर नवाज पढ़ने जा चुके हैं। जिसका शहर काजी ने जम कर विरोध किया था। इस बार उन्होंने अपने कंधे पर कांवड़ उठा भोले बाबा के प्रति आस्था जाहिर की है।
वह बताते हैं कि रहीम,फरीद ,रसखान तथा न जाने कितने संत सनातन धर्म मे रमे हुए थे।उनका कहना है कि कानून से देश चलाने की बात से वह सहमत हैं। समान नागरिकता के वह पूरी तरह पक्ष धर हैं। किसी धर्म का अलग कानून का वह समर्थन नही करते। आशिफ अली ने अपने आपको देश भक्त बता कर भारत माता की जय जय कार के नारे लगाए।
यह भी पढ़ें:-Amrit Vichar Impact: छज्जा गिरने के मामले में परियोजना प्रबंधक को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण