बरेली: मकान कब्जाने की नीयत से छोटे भाई और उसकी पत्नी को जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती

बरेली: मकान कब्जाने की नीयत से छोटे भाई और उसकी पत्नी को जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती

बरेली, अमृत विचार। हजियापुर में रहने वाले एक युवक पर उसके ही बड़े भाई ने अपने परिवार के साथ हमला कर दिया। इस दौरान उसे व उसकी पत्नी को बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना बारादरी के हजियापुर के रहने वाले आबिद हुसैन का छोटा बेटा शाहिद विकलांग है। आज सुबह उसकी पत्नी फराना बी अपने बच्चे को डांट रही थी। तभी उसके भाई सोनू ने अपने बच्चों के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया। वहीं शाहिद और उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। शाहिद का आरोप है कि वह विकलांग है। उसका भाई उसके मकान पर कब्जा करना चाहता है इसलिए उन लोगों के साथ मारपीट करता रहता है। हमले में शाहिद और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 'जोगी नवादा में दोनों ओर से हुआ पथराव, निष्पक्ष कार्रवाई करे पुलिस'