बरेली: 'जोगी नवादा में दोनों ओर से हुआ पथराव, निष्पक्ष कार्रवाई करे पुलिस'
बरेली, अमृत विचार। सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान हो रहीं विवाद की घटनाओं को लेकर बरेली में ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के नाम पर कुछ उपद्रवी बरेली समेत प्रदेश भर में लगातार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके उपद्रव कर रहे हैं।
इतना ही नहीं आए दिन पुलिसकर्मियों की भी पिटाई हो रही है, जिससे कानून व्यवस्था बदहाल हो रही है। साथ ही पुलिस पर दबाव बनाकर मनमाने रास्तों से कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। वहीं शहर के जोगी नवादा में बीती 23 जुलाई को हुए पथराव पर ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि कांवड़ियों ने शाह नूरी मस्जिद के सामने हुड़दंग किया था और रंग फेंककर अपशब्दों से भरे नारे लगाए गए थे। साथ ही पथराव किया गया। जिसके बाद दोनों ओर से पथराव हुआ, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक पक्ष पर कार्रवाई की।
ऐसे में उनकी मांग है कि इस मामले में पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करे और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। पदाधिकारियों ने कहा कि आंवला तहसील के मनौना और अलीगंज के फकीराबाद मोहल्ले में भी कावड़ियों ने नए रास्ते से निकलने के लिए जमकर हंगामा किया था। वहीं आंवला में ही कांवड़ियों के हंगामे के बीच पहुंचे धार्मिक संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने महिला सीओ से अभद्रता की। साथ ही उन्हें माफ़ी मांगने पर भी मजबूर किया गया।
इसलिए उनकी मुख्यमंत्री से मांग है कि ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी करें, ताकि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था बहाल हो सके। इसके अलावा उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में किसी भी धर्म की यात्रा या जुलूस आदि निकलने वाला हो, वहां पहले दोनों पक्षों के लोगों की अधिकारियों और शांति समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाए। जिसमें पूर्व में पारित और निर्धारित रूट को सार्वजनिक किया जाए, ताकि यात्रा या जुलूस वाले दिन कोई विवाद न हो।
ये भी पढे़ं- बरेली: रात तीन बजे से जमकर बरसे बदरा, मूसलाधार बारिश से सड़कें बनीं तालाब