बरेली: अनियंत्रित डंपर ने बिजली के खंभों को किया क्षतिग्रस्त, कई घंटे गुल रही कॉलोनी की बत्ती

बरेली: अनियंत्रित डंपर ने बिजली के खंभों को किया क्षतिग्रस्त, कई घंटे गुल रही कॉलोनी की बत्ती

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र की एफसीआई कॉलोनी में आज सुबह अनियंत्रित डंपर में बिजली के तार फंस गए, जिससे कई पोल टूटकर गिर गए और कॉलोनी की बत्ती गुल हो गई। वहीं पोल गिरने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान कॉलोनीवासियों ने फोन पर बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराई। जबकि पोल गिरने से कॉलोनी का रास्ता भी बंद हो गया है, लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

दरअसल, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना पुलिस चौकी के पास स्थित एफसीआई कॉलोनी में आज सुबह करीब 8 बजे रेत से भरा एक डंपर तेज रफ्तार से जा रहा था। इस दौरान ख‍ंभों पर लगे बिजली के तार डंपर में उलझ गए और एक के बाद एक तीन खंभे टूटकर गिर पड़े। साथ ही स्पार्किंग होने से तारों में आग लग गई। जिसमें में कई लोग बाल-बाल बच गए। जबकि पोल गिरने से कई मकान और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। 

वहीं कॉलोनीवासियों ने आनन फानन में बिजली विभाग को घटना की सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराई। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। उधर, पोल टूटने के बाद डंपर चालक ये कहते हुए चला गया कि वो थाने जा रहा है। फिलहाल पोल टूटकर सड़क पर गिरने से कॉलोनी का रास्ता बंद हो गया है और बिजली सप्लाई ठप है। ऐसे में कॉलोनीवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बाइक सवारों को स्कूटी ने मारी टक्कर, दो बच्चों समेत पांच लोग घायल