एनएमसी ने 2019 बैच के अंतिम वर्ष के मेडिकल छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट किया स्थगित

एनएमसी ने 2019 बैच के अंतिम वर्ष के मेडिकल छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट किया स्थगित

नई दिल्ली। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने 2019 बैच के अंतिम वर्ष के मेडिकल छात्रों के लिए होने वाले ‘नेशनल एग्जिट टेस्ट’ (नेक्स्ट) को बृहस्पतिवार को स्थगित कर दिया। हालांकि, अभी इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि 28 जुलाई के लिए निर्धारित ‘नेक्स्ट’ का मॉक टेस्ट होगा या नहीं। एनएमसी ने एक संक्षिप्त सार्वजनिक सूचना में कहा, ''सभी छात्रों को यह सूचित किया जाता है कि नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) परीक्षा को 11 जुलाई 2023 तिथि को मंत्रालय की सलाह पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।'' एम्स, दिल्ली को मॉक टेस्ट आयोजित कराने का काम सौंपा गया था। 

एनएमसी ने हाल ही में ‘नेक्स्ट’ नियमावली 2023 जारी की थी, जिसमें परीक्षा को साल में दो बार नेक्स्ट स्टेप 1 और नेक्स्ट स्टेप 2 के अंतर्गत दो चरणों में आयोजित कराए जाने की जानकारी दी गई थी। एक राजपत्रित अधिसूचना में एनएमसी ने कहा कि नेक्स्ट, भारत में आधुनिक चिकित्सा की ‘प्रैक्टिस’ के लिए पंजीकरण कराने वाले चिकित्सीय स्नातक की पात्रता को प्रमाणन करने का आधार होगा और एक लाइसेंस परीक्षा के रूप में कार्य करेगा। 

एनएमसी ने कहा कि नेक्स्ट की परीक्षा, व्यापक चिकित्सा विशिष्टताओं के साथ देश में स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए प्रवेश की पात्रता और रैंकिंग निर्धारित करने का आधार भी बनेगी और पीजी चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा के रूप में काम करेगी। नेक्स्ट स्टेप 1 उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को एक साल के लिए इंटर्नशिप करनी होगी और नेक्स्ट स्टेप 1 में प्राप्त अंकों पर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में उनके दाखिले के लिए विचार किया जाएगा। 

इंटर्नशिप करने के बाद मेडिकल छात्रों को नेक्स्ट स्टेप 2 उत्तीर्ण करना होगा, जिसके बाद वह भारत में आधुनिक चिकित्सा की प्रैक्टिस करने के लिए लाइसेंस पाने और पंजीकरण कराने के पात्र हो सकेंगे। भारत में प्रैक्टिस करने के इच्छुक विदेशी मेडिकल छात्रों को नेक्स्ट स्टेप 1 में हिस्सा लेना होगा और इंटर्नशिप करनी होगी। उसके बाद उन्हें भारत में प्रैक्टिस करने का पात्र होने के लिए नेक्स्ट स्टेप 2 उत्तीर्ण करना होगा। 

ये भी पढे़ं- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन