मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

कोटा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की और से चलाई जा रही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत आवेदन 31 जुलाई तक किए जा सकेंगे। अनुप्रति कोचिंग योजना में विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोचिंग अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक कर सकेंगे। 

उप निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजनान्तर्गत प्रथम चरण में ऑनलाईन आवेदन कर चुके अभ्यर्थी जो प्रथम चरण की मेरिट में वंचित रहे हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। 

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जबरदस्त जीत