Chitrakoot News: छिवलहा के पंचायत भवन में लटका मिला ग्रामीण का शव, तरह-तरह की हो रही चर्चाएं

चित्रकूट में छिवलहा के पंचायत भवन में लटका मिला ग्रामीण का शव।

Chitrakoot News: छिवलहा के पंचायत भवन में लटका मिला ग्रामीण का शव, तरह-तरह की हो रही चर्चाएं

चित्रकूट में छिवलहा के पंचायत भवन में ग्रामीण का शव लटका मिला। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी।

चित्रकूट, अमृत विचार। थाना क्षेत्र अंतर्गत छिवलहा गांव में बीते दिन एक ग्रामीण का शव पंचायत भवन में फंदे से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि परिजनों ने किसी तरह की तहरीर नहीं दी है। 

घटना शनिवार की बताई जा रही है। गांववालों ने देखा कि पंचायत भवन के पीछे बने कमरे में खिड़की से रस्सी से बने फंदे से भरत लाल मौर्या (55) पुत्र शिवसेवक का शव लटका है। इससे गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भरत लाल के परिवार में पत्नी अनारकली व दो बेटे युवराज व रितुराज है।

परिजनों ने बताया कि भरतलाल मानसिक रूप से बीमार था। वह शुक्रवार की रात घर से गायब हो गया था और इसके बाद उसका शव ही मिला। हल्का इंचार्ज इंद्रजीत गौतम ने बताया कि किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। 

खिड़की से कैसे फांसी लगाई जा सकती है

उधर, गांव में इस बात को लेकर चर्चा रही कि खिड़की से लटककर कोई कैसे फांसी लगा सकता है। गांववालों की मानें तो भरत की लंबाई खिड़की से फर्श तक से ज्यादा थी। कहा जा रहा है कि उसका पैर भी जमीन पर छू रहा था।