बहराइच : विदेश भेजने के नाम पर दर्जनों युवकों से ठगी, धोखाधड़ी का केस दर्ज
अमृत विचार, बहराइच । जिले में एक दर्जन से अधिक बेरोजगार युवकों को अफ्रीका के केन्या में भारी भरकम पगार पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर कबूतरबाजों ने इनसे भारी भरकम रकम ऐंठी। यह लोग केन्या जाने को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे । तो नटवरलाल फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अमानत में ख्यानत व धोखाधड़ी की धाराओं में दो नामजद पर केस दर्ज कर लिया है।
श्रावस्ती जिले के सोनवां थाने के दिकौली निवासी प्रमोद कुमार पुत्र देवतादीन की मुलाकात दरगाह के आसाम हाईवे स्थित एक सेवानिवृत्त दरोगा के मकान मे रहने वाले दो युवकों से हुई। देवरिया निवासी रवि कुमार, कुशीनगर जनपद के कसया थाने के सोखा रमबलिया बाजार निवासी विशाल पांडेय ने अपना आफिस नहसुतिया में राजकीय रेशम विभाग के कार्यालय के सामने बना रखा था।
प्रमोद कुमार को अफ्रीका के केन्या में भारी भरकम पगार पर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे कई किश्तों में लगभग 73 हजार रूपये वसूल लिए। अन्र कागजी औपचारिकताओं में तमाम धन खर्च हुआ। पीड़ित ने बताया उसके अलावा एक दर्जन अन्य युवकों से भी अधिक लोगो से इतनी या इससे अधिक धनराशि वसूल ली। इन युवको को अंग्रेज़ी में प्रिंट बीजा इन्टैक्स कंपनी का भेज दिया। 25 मई को यह लोग दिल्ली पहुंचे।
रवि कुमार व विशाल पांडेय को काल करने पर मोबाइल स्विच आफ मिला। तब इन लोगों को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पीड़ित प्रमोद कुमार ने विभिन्न साक्ष्यों को संलग्नक कर एसपी के यहां तहरीर दी। कोई कार्यवाई न होने पर सात जून को तहरीर दी। इस मामले में दो दिन पूर्व को अमानत में ख्यानत व धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दो लोग नामजद किए गए है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : आज भी खतरनाक है रेबीज, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ