बहराइच: अब आग बुझाते दिखेगी बुलेट फायर वाहन, कुंभ मेले में होगा उद्घाटन...जानें खासियत 

बहराइच: अब आग बुझाते दिखेगी बुलेट फायर वाहन, कुंभ मेले में होगा उद्घाटन...जानें खासियत 

बहराइच, अमृत विचार। दमकल विभाग को शासन की ओर से बुलेट फायर वाहन मिला है। इस वाहन का उपयोग गली कूचे में लगने वाली आग को बुझाने में किया जायेगा। बुलेट वाहन एकबार में 15 लीटर पानी ले जा सकता है। इसका उद्घाटन कुंभ मेला में किया जाएगा। 

जिले के गली और मोहल्ले में आग लगने पर दमकल वाहन नहीं पहुंच पाते हैं। इससे गृह स्वामियों को काफी नुकसान होता है। इसको देखते हुए अग्निशमन विभाग की ओर से शासन को पत्र भेजकर छोटे वाहन की मांग की गई थी। शासन ने गली और मोहल्ले में लगने वाली आग को बुझाने के लिए बुलेट फायर वाहन भेजा है। जिस पर पांच लाख से अधिक का खर्च आया है। 

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गेंदालाल ने बताया कि शासन की ओर से बुलेट फायर वाहन भेजा गया है। इस वाहन का उपयोग गली और मोहल्ले में लगने वाली आग को बुझाने में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बड़े वाहन गली में नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में यह बुलेट फायर वाहन नुकसान को कम करने में काफी मदद करेगी। एक बार में वाहन में 15 लीटर पानी जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी करेंगे उद्घाटन 
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गेंदालाल ने बताया कि शासन की ओर से पूरे प्रदेश में ऐसे वाहन दिए गए हैं। इन सभी वाहनों का उद्घाटन कुंभ मेले में मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इसके लिए प्रयागराज बुलेट फायर वाहन ले जाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बहराइच: फर्जी मुकदमे से परेशान वृद्ध ने फंदा लगाकर दी जान, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

नई दिल्ली से केजरीवाल, CM आतिशी कालकाजी से लड़ेंगी चुनाव, AAP ने की 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
नौकरी के लिए रोजगार मेलों में होंगे 25 हजार पंजीकरण: कानपुर में सेवायोजन विभाग ने तय किया लक्ष्य
केंद्र और छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध: अमित शाह 
कानपुर में कमाई के झांसे में आकर गंवाए 1.19 लाख रुपये: साइबर ठगों ने टेलीग्राम एप के जरिए टास्क पूरा करने को दिया...फिर उड़ा दी रकम
कानपुर में दो जगह सड़क हादसे: डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, पुत्र की मौत व पिता घायल, ट्रक वैन को टक्कर मारकर घसीटता ले गया
एक भारत-श्रेष्ठ भारत की पृष्ठभूमि में सरदार पटेल की सोच, मुख्यमंत्री ने लौहपुरुष की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि