बरेली: सीएम तक पहुंची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में धांधली की शिकायत, कमिश्नर ने बुलाई बैठक

बरेली: सीएम तक पहुंची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में धांधली की शिकायत, कमिश्नर ने बुलाई बैठक

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में धांधली होने की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड से जुड़े अफसरों में खलबली मच गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने सुबह ही स्मार्ट सिटी के सीईओ अभिषेक आनंद, जीएम और टेंडरों को लेने वाली कंपनियों के …

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में धांधली होने की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड से जुड़े अफसरों में खलबली मच गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने सुबह ही स्मार्ट सिटी के सीईओ अभिषेक आनंद, जीएम और टेंडरों को लेने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को अपने कार्यालय बुला लिया।

जिलाधिकारी नितीश कुमार भी बैठक में मौजूद हैं। सुबह 10 बजे से स्मार्ट सिटी टेंडरों समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की जा रही है। स्मार्ट से जुड़ी कंपनियों के भी लोग बुलाए गये हैं। बताते हैं कि कमिश्नर सीईओ से क्या गड़बड़ी होने के संबंध में पूछ रहे हैं। मीटिंग हॉल के बाहर भी कुछ कर्मचारी बैठक में बुलाए जाने को लेकर कागजात लेकर तैयार खड़े हैं।

ताजा समाचार

कासगंज: चंदन गुप्ता हत्याकांड पर कोर्ट के फैसले को हिंदू संगठनों ने बताया ऐतिहासिक
कानपुर में मुर्गा कारोबारी से हिस्ट्रीशीटर व उसके भतीजे ने की 90 हजार की वसूली: आरोपियों ने कर्मचारी से भी की मारपीट
कासगंज: ऑनलाइन ट्रेडिंग का खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश, प्रधानमंत्री से की ये मांग
शाहजहांपुर: तहसील परिसर में टंकी पर चढ़ी महिला, बोली- समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कूद जाऊंगी
म्यांमार ने 6,000 से अधिक कैदियों को किया रिहा, जेल में बंद सैकड़ों को माफी मिली
Kanpur में चलेगा टीबी रोगियों को खोजने का अभियान, घर-घर जाकर होगी लोगों की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य कर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित