रायबरेली : बैसवारा डिग्री कॉलेज में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित 

शिक्षाविदों ने स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण को बताया महत्वपूर्ण 

रायबरेली : बैसवारा डिग्री कॉलेज में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित 

लालगंज/ रायबरेली, अमृत विचार। बैसवारा महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में वृहद पौधरोपण का कार्य संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने महाविद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ बनाए रखकर ही हम सभी स्वस्थ जीवन यापन सफलतापूर्वक कर सकते हैं ।
         
प्रबंधक ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की । इसके पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुंवर ब्रह्म प्रकाश सिंह ने भी पौधे रोपित किए और सभी को और अधिक वृक्ष लगाने की प्रेरणा भी दी। पर्यावरणविद प्रोफेसर एमडी  सिंह पर्यावरण को जीवन का आधार बताया तथा हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए का संदेश भी दिया।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता , प्राचार्य , प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव ने किया और कहा कि हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने पर जोर दिया । महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने पौधरोपण के कार्यक्रम में बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ रमेश चंद्र यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर, समाजशास्त्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ .के .के .दीक्षित, डॉ शिवेंद्र सिंह ,डॉ कमल सिंह ,कार्यालय अधीक्षक श्रीमती अंजू सिंह , लेखाकार  सुरेश गुप्ता , शिव चंद्र,  हरिश्चंद्र , फतेह बहादुर सिंह , विजय बहादुर सिंह,  ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह,  शिव शंकर वर्मा, संदीप कुमार , शिव शंकर, राम मनोहर ,चंद्रप्रकाश ,राममिलन  आदि उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें -प्रभु श्रीराम की नगरी मे रामपथ पर ढाई करोड़ की लागत से बनेगा अमेठी का द्वार