बरेली: वार्ड 68 के पार्षद सर्वेश रस्तोगी बने नगर निगम कार्यकारिणी के उपसभापति
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की कार्यकारिणी के उपसभापति को कार्यकारिणी के 12 सदस्यों की सर्वसम्मति से चुन लिया गया। वार्ड 68 के पार्षद सर्वेश रस्तोगी को उपसभा पति चुना गया। नगर निगम महापौर कार्यालय में सुबह ग्यारह बजे से चुनाव प्रकिया शुरू हुई थी। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पार्षद रामपाल ने सर्वेश रस्तोगी को उपसभापति के पद के लिए नाम की घोषणा कर दी। अनुमोदक के रूप में पार्षद गरिमा अग्रवाल को चुना गया है।
इस दौरान महापौर उमेश गौतम ने बताया कार्यकारिणी के 12 सदस्यों की सर्वसम्मति से सर्वेश रस्तोगी को उपसभापति बनाया गया है। सर्वेश रस्तोगी को सभी ने उपसभापति बनने पर मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनसे आशा की है कि वह नगर निगम कार्यकारिणी के उपसभापति बनने के बाद अपनी पूर्ण निष्ठा से अपने कार्यो का निर्वाहन करेंगे।
ये भी पढे़ं- बरेली: बहेड़ी में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी