लखनऊ : पड़ोसियों की पिटाई से आहत युवक ने की खुदकुशी
मृतक की पत्नी ने माल पुलिसकर्मियों पर लगाए आरोप
अमृत विचार, मलिहाबाद/लखनऊ । माल थानाक्षेत्र अन्तर्गत गौरैया गांव में धीरू सिंह (32) ने पड़ोसियों की पिटाई से आहत होकर घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पत्नी ने कुमकुम ने माल पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
माल थानाक्षेत्र के गौरैया गांव निवासी कुमकुम ने बताया कि गत 14 जून को पति धीरू सिंह का विवाद पड़ोसी नीरज कश्यप, नन्हक्के सिंह और उसके पारिवारिक सदस्यों से हुआ था। पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी अक्सर उसके घर समीप खड़े होकर शराब पीकर गाली-गलौज करते थे। जब धीरू ने उन्हें मना किया तो पड़ोसियों ने उसकी पिटाई कर दी थी। इसके बाद पड़ोसी उसके घर से 15000 रूपये छीनकर भाग निकले थे।
पीड़िता ने बताया कि इस घटना के सम्बन्ध में उसके पति ने माल थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसियों ने धीरू के खिलाफ माल थाने में लिखित शिकायत की। जिसके बाद पुलिस तीन बार पीड़िता के घर पहुंची। पीड़िता ने बताया कि पुलिस की मार से बचने के लिए धीरू कहीं छिप गया। 15 जून को पड़ोसियों ने दोबारा धीरू की पिटाई की। इस बात से आहत होकर शुक्रवार को धीरू ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। कुमकुम का आरोप है कि अगर पुलिस मामले को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही की होती तो शायद उसका पति जिंदा होता।
माल थाना प्रभारी शमीम खान ने बताया कि मृतक अत्याधिक शराब पीने का आदि था। उसने अपने हिस्से की काफी जमीन बेच दी है। शराब पीकर वह आए दिन किसी न किसी से झगड़ता था। मृतक की पत्नी ने थाने में तहरीर दी है। मामले की गम्भीरता से जांच पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : शाईस्ता की तलाश मे पुलिस ने की छापेमारी, नहीं मिला कोई सुराग