Lucknow University: विश्वविद्यालय में एकजुट होंगे रसायन शास्त्री, 27 से 29 जनवरी तक होगा 30th ISCBC International Conference
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में 30वें आईएससीबीसी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें कई देशों से वैज्ञानिक रसायनिक, जैविक और औषधि विज्ञान को लेकर मंथन करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने 30वें आईएससीबीसी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का पोस्टर जारी किया है। रसायन विज्ञान विभाग और इंडियन सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्स एंड बायोलॉजिस्ट्स द्वारा 27 से 29 जनवरी तक इसका आयोजन किया जा रहा है।
इस वर्ष का सम्मेलन रासायनिक, जैविक और औषधि विज्ञान में वर्तमान रुझान स्वास्थ्य और पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर आयोजित किया गया है। अत्याधुनिक शोध पर चर्चा करने, वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने और रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के कई क्षेत्रों में प्रगति को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच पर चर्चा सत्र का आयोजन किया जाएगा। थीम पोस्टर जारी करने के अवसर पर सीडीआरआई के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पीएमएस चौहान और विभाग के शिक्षक मौजूद रहे।