प्रयागराज : शाईस्ता की तलाश मे पुलिस ने की छापेमारी, नहीं मिला कोई सुराग

प्रयागराज : शाईस्ता की तलाश मे पुलिस ने की छापेमारी, नहीं मिला कोई सुराग

अमृत विचार, प्रयागराज । उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियो की तलाश मे शुक्रवार की रात पुलिस और एसटीएफ ने कौशाम्बी के भखदा गांव में  ताबड़तोड़ छापेमारी की। हालांकि पुलिस को शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम का कोई सुराग नहीं मिला।

छापेमारी के बाद पुलिस खाली हाथ लौट आई। बतादें कि उमेश पाल हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी शाइस्ता परवीन, गुड्डू बमबाज़, मोहम्मद अरमान, अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। शुक्रवार की रात कौशाम्बी पुलिस ने कुछ इनपुट मिलने पर सराय अकिल के भखन्दा गाँव मे दबिश दी। पुलिस फोर्स ने जिस तरह से पूरी तैयारी के साथ गाँव को घेरा , लेकिन पुलिस को कुछ नही मिला। पुलिस ने उस जगह पर भी काम्बिंग की जहां पर अब्दुल कवि की निशानदेही पर असलहों का जखीरा बरामद किया था।

माफिया अतीक अहमद का खास गुर्गा  अब्दुल कवि भखन्दा गांव का ही रहने वाला कि। पुलिस ने कवि की ही निशानदेही पर असलहों का जखीरा बरामद किया था। पुलिस फोर्स बॉडी प्रोटेक्टर से लैस होकर गाँव मे पहुची थी। पुलिस को कोई बड़ा इनपुट मिला था हालांकि कई घण्टो की तलाशी के बाद फोर्स लौट गई।

ये भी पढ़ें - फतेहपुर : गंगा नदी किनारे भंडारा खाने गए तीन बच्चों की नदी में डूबने से हुई मौत