Lucknow News : अटल स्वास्थ्य मेले में 22,875 लोगों को मिला निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
लखनऊ, अमृत विचार। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी अवसर पर दिलकुशा लॉन कैंट में आयोजित दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले में 22875 लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला। स्वास्थ्य मेले में दूसरे दिन 14 100 पंजीकरण हुए। इसके अलावा 150 अल्ट्रासाउंड 387 आयुष्मान कार्ड 109 दिव्यांग कृत्रिम अंग, 165 इसीजी सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को प्राप्त हुआ।
स्वास्थ्य मेले के समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। समापन से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल और दिव्यांग स्मार्ट मोबाइल वितरित किए और 100 से अधिक विभिन्न सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों द्वारा निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। समापन अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने स्वास्थ्य मेले में निशुल्क सेवाएं दे रहे वरिष्ठ चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि नीरज सिंह के अटल इरादों के कारण ही आज मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित हूं। स्वास्थ्य मेला संयोजक व भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि भारतीय राजनीति के आजात शत्रु प्रकाश रूपी स्तंभ और पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रेरणा से अंत्योदय को समर्पित यह स्वास्थ्य मेला अटल जी को श्रद्धांजलि हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में पांच सालों से इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, इस साल यह मेला खास था क्योंकि अटल जी का जन्मशताब्दी वर्ष है । मुख्य चिकित्साधिकारी ने सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, सहित अन्य सहयोगी विभागों व संस्थाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया और कहा कि वह बधाई के पात्र हैं क्योंकि बिना उनके सहयोग के इतना बड़ा आयोजन संभव ही नहीं है।
यह भी पढ़ें-Lucknow News : यूपी में IAS अधिकारियों का प्रमोशन, जल्द होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल