बहराइच : भारतीय बाजार से 100 रूपये से अधिक की खरीदारी पर देना पड़ेगा कस्टम शुल्क

बहराइच : भारतीय बाजार से 100 रूपये से अधिक की खरीदारी पर देना पड़ेगा कस्टम शुल्क

अमृत विचार, रूपईडीहा, बहराइच । सीमा पर स्थित भारतीय बाजारों में नेपाली नागरिकों द्वारा ₹100 से अधिक की खरीदारी करने पर कस्टम शुल्क लिया जाएगा। इसका आदेश नेपाल सरकार की ओर से भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है। यह आदेश अब लागू हो गया। 100 रूपये से अधिक के घरेलू सामान की खरीदारी पर नेपाल भंसार कार्यालय से सीमा शुल्क की वसूली से भारतीय बाजार पर काफी असर पड़ने की उम्मीद है।

भारत नेपाल सीमा पर स्थित भारतीय बाजारों में काफी संख्या में नेपाली नागरिक खरीदारी के लिए आते हैं। अभी तक नेपाली नागरिकों को खरीदारी के बाद कोई सीमा शुल्क नहीं देना पड़ता था। लेकिन अब इस पर नेपाली नागरिकों को शुल्क देना पड़ेगा। नेपाल सरकार की ओर से भारतीय कस्टम विभाग के अधिकारियों को एक पत्र दो दिन पूर्व भेजा गया था। पत्र में नेपाल सरकार की ओर से लिखा गया है कि भारतीय बाजारों में 100 रूपये से अधिक के घरेलू सामान की खरीदारी पर नेपाल कस्टम को शुल्क दिया जाएगा। सरकार के आदेश का नेपाल के अधिकारियों ने लागू करते हुए कस्टम जांच शुरू कर दी है।

बुधवार को भारतीय बाजार रुपईडीहा से जो नेपाली नागरिक ₹100 से अधिक के घरेलू सामान की खरीदारी कर नेपाल के लिए रवाना हुए, उन्हें नेपाल के जमुनहा चौकी पर जांच का सामना करते हुए कस्टम शुल्क अदा करनी पड़ी। जबकि इससे पूर्व ऐसा कोई नियम नहीं था। भारतीय बाजारों में नेपाली नागरिक हजारों रुपए का सामान लेकर नेपाल जाते थे। उन्हें घरेलू सामान की खरीदारी का कोई कस्टम शुल्क नहीं देना पड़ता था। इस मामले में एसएसबी 42वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने बताया कि नेपाल सरकार की ओर से पत्र कस्टम शुल्क के लिए भारतीय कस्टम अधिकारियों को भेजा गया है। आगे ज्यादा जानकारी नहीं है।

676

भारतीय बाजार पर दिखेगा असर

नेपाल सरकार की ओर से खाद्य वस्तुओं की 100 रूपये से अधिक करने पर कस्टम शुल्क लगाए जाने का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ेगा। लोग अब भारतीय बाजार में कम खरीददारी करेंगे। इसका असर सोमवार से कस्बे में देखने को मिल रहा है।

दो किलो चीनी और आलू का हो जाता है 100 रूपये

नेपाल में सब्जी और अन्य खाद्य वस्तुएं काफी महंगी हैं। ऐसे में नेपाली नागरिक भारतीय बाजार का रुख करते हैं। अगर भारतीय नागरिक दो किलो चीनी और दो किलो आलू की खरीद करते हैं तो इसकी कीमत भी 100 रूपये से अधिक हो जाती है। ऐसे में अन्य सामान की खरीददारी के लिए सभी को सोचना पड़ेगा। इस आदेश का नेपाल के नागरिक भी विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : नयाघाट से जन्मभूमि पथ तक पहुंचने में वाहन चालकों के छूट रहे पसीने