बहराइच: कल आयेंगे सीएम योगी, डीआईजी ने जांची सुरक्षा व्यवस्था

बहराइच: कल आयेंगे सीएम योगी, डीआईजी ने जांची सुरक्षा व्यवस्था

मिहीपुरवा/बहराइच, अमृत विचार। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह 10 बजे जिले के मोतीपुर में हेलीकॉप्टर से आएंगे। मुख्यमंत्री नव निर्मित तहसील भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा बाढ़ नियंत्रण पर हुए कार्य की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर देवीपाटन मंडल के डीआईजी ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

जिले के मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर द्वारा आएंगे। मुख्यमंत्री नव निर्मित मोतीपुर तहसील भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह अधिकारियों से क्षेत्र में बाढ़ और कटान को लेकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) अश्वनी कुमार पांडेय व अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल तहसील भवन व हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं बुधवार को देवीपाटन मंडल के डीआईजी अमित पाठक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया।

WhatsApp Image 2025-03-19 at 18.46.22_b6f6a275Capture

मवेशियों को पकड़ने के लिए लगे कर्मी
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों में भय है कि सभास्थल के आसपास मवेशी न पहुंचे। इसके लिए बुधवार को नगर पालिका बहराइच से कैटल कैचर वाहन भेजा गया। इसके अलावा नगर पंचायत मिहीपुरवा के कर्मचारियों के साथ बहराइच नगर पालिका के कर्मचारी छुट्टा मवेशियों को पकड़ने में लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बहराइच: युवक का नाले में मिला शव, चचेरे भाई ने जताई हत्या की आशंका, 11 मार्च से था लापता