हल्द्वानी: सिटी मजिस्ट्रेट का खाद्य विभाग में छापा, गैरहाजिर मिले अफसर
पूर्ति निरीक्षक संग गायब मिले 3 कर्मचारी, सभी को नोटिस

नोटिस के साथ जिलाधिकारी को कराया कार्रवाई से अवगत
हल्द्वानी, अमृत विचार। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायतें मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मंगलवार को खाद्य विभाग में अचानक छापा मार दिया। सिटी मजिस्ट्रेट की औचक कार्रवाई में पूर्ति निरीक्षक के साथ दो और कर्मचारी गैरहाजिर मिले। तीनों को नोटिस जारी करते हुए सिटी मिजिट्रेट ने जिलाधिकारी को कार्रवाई से अवगत कराया है।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी कि पूर्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी समय से दफ्तर नहीं पहुंचते। कुछ तो सुबह 11 बजे के बाद ही पहुंचते हैं और ऐसे में राशन कार्ड बनाने और सुधार करने वाले लोगों की लाइन लग जाती है।
शिकायत के बाद मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने सुबह पौने 11 बजे रामपुर रोड स्थित पूर्ति विभाग के कार्यालय में छापा मार दिया और मिल रही शिकायत सही साबित हो गई। छापे के दौरान पूर्ति निरीक्षक जगमोहन नेगी और दो क्लर्क अनुपस्थित मिले। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।