Rampur : किसान मजदूर महापंचायत में बोले राकेश टिकैत-अफसरों को अपने ट्रैक्टर का डर दिखाते रहें

Rampur : किसान मजदूर महापंचायत में बोले राकेश टिकैत-अफसरों को अपने ट्रैक्टर का डर दिखाते रहें

मंच पर किसानों के साथ मौजूद राकेश टिकैत

बिलासपुर,अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अफसरों को अपने ट्रैक्टर का डर दिखाते रहें। वर्ना इस सरकार के भ्रष्ट अफसर किसानों पर दबाव बनाए रखेंगें। उनकी जमीनों को हथियाने का काम करेंगे।

सोमवार दोपहर हाईवे स्थित कृषि उत्पादन अनाज मंडी के टीनशेड में संगठन की किसान-मजदूर महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसानों को मंच से नसीहत देते हुए कहा कि यह उतारना-चढ़ाना छोड़ दों। आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले एकजुटता जरूरी है। संगठन चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो अगर एकजुटता नहीं तो कामयाबी नहीं मिलेगी। सरकार तो पहले ही किसानों को बांटने का काम कर रही है। आज हमने अपने बच्चों को खेतों से दूर कर दिया है लेकिन, अपने बच्चों को खेती से दूर न होने दें। उन्हें अपनी मिट्टी से जोड़े रखें। जब आपका बच्चा ट्रैक्टर चलाएगा, तभी आपकी अपनी जमीन बच सकेगी। 

उन्होंने कहा कि अगर किसान ने एग्रीकल्चर हड़ताल कर दी थी तो किसान गेहूं की पैदावार करना कम कर देगा। फिर सरकार अनाज ढ़ूढती फिरेगा, जैसे आज से 40 वर्ष पहले गेहूं ढूंढ रहे थे। युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि वह बीड़ी-सिगरेट गुटखे का सेवन छोड़े दें। शिक्षा हासिल कर पहले किसानी करें और आगे बढ़ें। अपनी जमीन पर खेती होगी तो उसका फायदा आपको ही मिलेगा। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत का पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं और तलवार आदि भेंटकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर हसीब अहमद, जगजीत सिंह गिल, मंजीत सिंह अटवाल, नृपजीत सिंह, जागीर सिंह, सर्वजोत सिंह, गुरप्रीत सिंह अटवाल, प्यारा सिंह, गुरचरण सिंह सिद्धू, इरफान अली आदि मौजूद रहे। उधर, किसानों की महापंचायत को लेकर मंडी के बाहर और अंदर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह सहित पुलिस कर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

ये भी पढ़ें : रामपुर : सीडीआर रिपोर्ट पर अटकी पुलिस की विवेचना, पोस्टमार्टम के बाद परिजन अंकित सिंह का शव लेकर बुलंदशहर रवाना