Kanpur: अब ग्रामीण अंचलों में भी बनवाएं लर्निंग डीएल, ई-डिस्ट्रिक एप्लीकेशन से मिलेगी परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवा

Kanpur: अब ग्रामीण अंचलों में भी बनवाएं लर्निंग डीएल, ई-डिस्ट्रिक एप्लीकेशन से मिलेगी परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवा

कानपुर, अमृत विचार। लाइसेंस लर्निंग ड्राइविंग बनवाने के लिए दूर दराज ग्रामीण अंचलों से संभागीय परिवहन कार्यालय के बार बार चक्कर लगाने से अब लोगों को छुटकारा मिलने वाला है। अब ग्रामीण अंचलों में मौजूद जनसेवा केंद्रों, लोकवाणी केंद्रों और ई सुविधा केंद्रों पर 30 रुपये अदा करके लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा मिल जाएगी। आवेदक को लर्निंग लाइसेंस की 300 रुपये सरकारी फीस देनी होगी। 

कानपुर समेत यूपी के सभी जिलों में हालांकि लोगों को परिवहन विभाग की ऑन लाइन सुविधाएं पहले से ही मिल रही हैं जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन,पता बदलना, फोटो और हस्ताक्षर बदलना,नाम बदलना, डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना समेत कई कार्य ऑन लाइन होने लगे हैं। अब प्रदेश सरकार कामन सर्विंस सेंटर (सीएससी) पर ई- डिस्ट्रिक एप्लीकेशन के माध्यम से परिवहन विभाग की ऑन लाइन सुविधाएं देने की तैयारी में है। 

ऑन लाइन सेवाओं को सुमगता के साथ उपलब्ध कराने के लिए सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल का एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) का एकीकरण करके एवं एसबीआई-एमओपीएस (पेमेंट गेटवे) को सीएससी वालेट के साथ जोड़ा गया है। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 300 रुपए फीस के अलावा 30 रुपए का भुगतान ग्रामीण अंचल में सीएससी की पारिश्रमिक के तौर पर करना होगा। इसके अलावा कागजात, स्कैनिंग, अपलोडिंग के लिए दो रुपये प्रति पेज, प्रिंटिंग के लिए तीन रुपये प्रति पेज और फोटो कापी के लिए दो रुपये शुल्क देना होगा। 

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की 300 रुपये सरकारी फीस का भुगतान करना होगा। इसके अलावा जिस सेंटर से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवायेंगे, उसका 30 रुपये पारिश्रमिक देना होगा। - आलोक कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन, कानपुर नगर

यह भी पढ़ें- Kanpur: विदेश की नौकरी के लिए बनेगी विशेष डेस्क, सेवायोजन विभाग जर्मनी, जापान व इजराइल के लिए ले रहा आवेदन

 

ताजा समाचार

Kanpur में अधिवक्ता की हत्या के मुख्य आरोपी धीरज और उसकी पत्नी गिरफ्तार; बैसाखी से पीट-पीटकर ली थी जान... 
Punjab Budget 2025: '10 लाख तक मिलेगा कैशलेस इलाज', हरपाल चीमा ने किया बड़ा ऐलान
आनंदमूर्ति गुरु मां लक्ष्य निर्धारण, तनाव मुक्त रहने की देंगी टिप्स; कानपुर के मोतीझील लॉन में होगी अमृत वर्षा 
Bareilly: बरेलवी मौलाना को भाया सौगात-ए-मोदी...बोले-नफरत फैलाने वालों को प्रधानमंत्री का जवाब
BCCI की WPL टीमों की संख्या बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, अरुण धूमल बोले-हमारा ध्यान टूर्नामेंट को मजबूत करने पर  
Cash Scandal: जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान, FIR दर्ज करने की मांग