संभल हिंसा : घर पर नहीं मिले सांसद जियाउर्रहमान बर्क, पूछताछ का नोटिस थमाने पुलिस टीम दिल्ली रवाना

मंगलवार दोपहर सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची पुलिस, घर पर नहीं मिला परिवार का कोई जिम्मेदार व्यक्ति, संभल हिंसा मामले में सांसद बर्क के खिलाफ दर्ज हुआ था नामजद मुकदमा

संभल हिंसा : घर पर नहीं मिले सांसद जियाउर्रहमान बर्क, पूछताछ का नोटिस थमाने पुलिस टीम दिल्ली रवाना

संभल (उप्र)। संभल हिंसा के मामले में पुलिस ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क से भी पूछताछ की कवायद शुरु कर दी है। पूछताछ का नोटिस लेकर पुलिस टीम संभल में सांसद के आवास पर पहुंची। घर पर सांसद या उनके परिवार का कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिला तो पुलिस टीम दिल्ली रवाना हो गई है। 

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सांसद जियाउर्रहमान पर आरोप है कि 19 नवंबर के सर्वे के बाद 22 नवंबर 2024 को जुमे की नमाज के बाद सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने जामा मस्जिद के बाहर  भीड़ एकत्रित कर भड़काऊ बयानबाजी की थी। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़कर राजनीतिक लाभ लेने के लिए भीड़ को उग्र किया गया था। सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर  इलाहबाद उच्च न्यायालय ने  रोक लगा दी थी। हालांकि उन्हें पुलिस जांच में सहयोग करने के निर्देश अदालत ने दिये थे। अब हिंसा मामले की जांच आगे बढ़ी तो एसआईटी ने  सांसद जियाउर्रहमान बर्क से पूछताछ की तैयारी की है।

मंगलवार दोपहर को एसआईटी से जुड़े पुलिस कर्मी पूछताछ का नोटिस लेकर सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल भी वहां बुला लिया गया था। पुलिस ने सांसद के घर का दरवाजा खटखटाया तो आस-पड़ोस के लोग भी वहां आ गये। इन लोगों ने बताया कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क दिल्ली चले गये हैं और उनके परिवार का भी कोई सदस्य घर में नहीं है। इसके बाद टीम वहां से वापस लौट आई। इसके बाद देर शाम पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई है। दिल्ली में सांसद के घर पर उन्हें पूछताछ का नोटिस रिसीव कराने की तैयारी पुलिस ने की है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोइ्र ने बताया कि एसआईटी अदालत की गाइडलाइन का पालन करते हुए सांसद से पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस देगी।

ये भी पढ़ें: संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट की जमानत याचिका खारिज, अब 27 मार्च को होगी सुनवाई