अपने पार्टनर के साथ भूलकर भी न करें ये काम, वरना पड़ेगा भारी
2.png)
अमृत विचार। आज के समय में अपने पार्टनर पर भरोसा न कर पाने का चलन काफी बढ़-सा गया हैं। सोशल कनेक्टिविटी के बाद भी लोग आज आपस में दूर होते जा रहे हैं। वो सोशल मीडिया पर तो लोगों से खूब चिट-चैट करते हैं पर आम जिंदगी में वो एक दूसरे से बात भी नहीं करते हैं। ऐसे में अपने पार्टनर्स के प्रति लोग अब अपना विश्वास भी खोते चले जा रहे हैं। कहते हैं विश्वास गवाने के लिए एक सेकंड भी नहीं लगता पर हासिल करने के लिए सदियां बीत जाती हैं। अगर आपको अपने पार्टनर के प्रति अपना भरोसा बनाना हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे तथ्य बताएंगे जिससे आपको पार्टनर पर भरोसा कर पाने में मदद मिलेगी।
आज लोग अपने ही घर में सोशल मीडिया के जरिये बात करते हैं और सामने बैठने, एक साथ खाना खाने और TV देखने का चलन लगभग खत्म हो गया हैं। लेकिन बात करना ही एकमात्र तरीका हैं जिससे आप अपने बीच की गलतफमी को दूर कर सकते हैं। आपको आमने-सामने बैठकर ही बात करनी होगी। इससे सामने रहकर आप अपने पार्टनर से बात करेंगे तो एक ट्रस्ट फैक्टर बनेगा जो की आपके रिश्ते के लिए मजबूत कड़ी होगी। बात न करना किसी भी परेशानी को और बढ़ा देता हैं।
वादे को पूरा करें।
एक ट्रस्ट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने द्वारा किये गए वादों को पूरा करना होगा। इससे आपके पार्टनर में आपका विश्वास बढ़ेगा। और आपके पार्टनर को आपके प्रति सम्मान भी मिलेगा। ये केवल एक वादा ही नहीं बल्कि रिलेशनशिप में बड़ी मिस्टेक भी होती हैं जिसे लोग हल्के में लेने लगते हैं।
एक दूसरे के प्रति भावात्मक जुड़ाव
एक दूसरे के प्रति भावात्मक जुड़ाव भी एक दूसरे के प्रति काफी महत्वपूर्ण माना जाता हैं। और ये एक दूसरे के प्रति जाहिर करने से ही आएगा। जब आपका पार्टनर दुखी हो तो आपको उनके साथ खड़े रहना ही काफी मायने रखता हैं। इससे कोई मदद मिले या न मिले पर लड़ने की शक्ति और उस परिस्तिथि को संभालने की ताकत जरूर मिलती हैं।
एक दूसरे को सम्मान दें
एक दूसरे की बातों को महत्त्व देना दूसरो के मुकाबले क्योंकि इसे आपका पार्टनर सम्मानित महसूस करता हैं। अपने पार्टनर की बातों को सुनना और उसपर काम करना ये एक बड़ा कारण हैं जो कि आपके पार्टनर को अकेला महसूस नहीं करवाएगा। दोनों एक दूसरे को सुने और सम्मान दें।
एक दूसरे को समय दें
जब आप अपने पार्टनर को सुनते हैं उसकी बातों का सम्मान करते हैं तो आप उसे अपने समय का हिस्सा बना रहे हैं और ये अपने आप में एक बड़ा ही महत्वपूर्ण कारण होता हैं। खुलकर अपने रिश्ते का इज़हार करना और इसे कुबूल करना भी पार्टनर को आपके प्रति सम्मानित महसूस कराता हैं और इससे विश्वास और बढ़ता हैं।
ये भी पढ़े : LifeStyle News:कम उम्र में ही बूढ़े न हो जाये आप, लगाए घर में बने फेस मास्क