वनाग्नि रोकथाम को लेकर वन विभाग की फायर ड्रिल

वनाग्नि रोकथाम को लेकर वन विभाग की फायर ड्रिल

हल्द्वानी, अमृत विचार: रानीबाग के पास वनाग्नि की रोकथाम को लेकर वन विभाग ने  फायर ड्रिल का प्रदर्शन किया। साथ ही विभाग ने आसपास के गांवों में जनजागरुकता अभियान चलाया। साथ ही विभाग ने  वनाग्नि की रोकथाम को लेकर आसपास के गांवों में जनजागरुकता अभियान चलाया। वनाग्नि रोकथाम के लिए आयोजित कार्यक्रम में सलड़ी वन पंचायत और जोली वन पंचायत के सरपंचों ने भी  प्रतिभाग किया।

विभाग ने रानीबाग-ज्योलीकोट मार्ग पर रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया।  इस दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी राज कुमार, वन क्षेत्राधिकारी मनोरा वन क्षेत्र मुकुल चंद्र शर्मा, विजय मेलकानी, वन क्षेत्राधिकारी भवाली वन क्षेत्र, राजकुमार, एसडीओ नैनीताल सहित मनोरा रेंज के 75 कार्मिक, फायर वॉचर, भवाली रेंज के 25 कार्मिक, फायर वॉचर और नैना रेंज के 11 कार्मिक और फायर वॉचर उपस्थित रहे।