Jhansi accident :स्कूली बच्चों को ले जा रही बस पलटी,कई बच्चे हुए घायल

Jhansi accident :स्कूली बच्चों को ले जा रही बस पलटी,कई बच्चे हुए घायल

Amrit Vichar, Lucknow Desk:  जिले के पूंछ थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह एक स्कूली बस अनियंत्रित हो कर पलट गयी। इस दुर्घटना में कई बच्चे घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पूंछ क्षेत्र के बबई गांव के पास एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गयी ,जिस समय दुर्घटना हुई उस समय बस में लगभग 30 से अधिक बच्चे सवार थे । अचानक बस के पलटने से बच्चों के बीच चीख पुकार मच गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी और बच्चों को निकालने के प्रयास में जुट गये।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्यशुरू किया। पुलिस के अनुसार बबई गांव के पास हुई इस दुर्घटना के समय बस में 30 बच्चे सवार थे। बस मायानंद इंटर कॉलेज पूंछ की बस बबई गांव के पास पलट गयी। दुर्घटना में 15 बच्चों को हल्की चोटें आयीं लेकिन पांच से छह बच्चों को गंभीर चोटें आयीं हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि बस और चालक दोनों को कब्जे में ले लिया गया है। बस मालिक के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Bahraich News : बच्चों के विवाद में बड़े भिड़े, जमकर चली लाठियां