14.55 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
On
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार: मेडिकल चौकी पुलिस ने 14.55 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे एसएसआई रोहताश सिंह सागर ने बताया कि कोतवाली हल्द्वानी पुलिस व एएनटीएफ टीम ने एफटीआई तिराहा रामपुर रोड के पास चेकिंग के दौरान वार्ड 33 चौफुला चौराहा दमुवाढूंगा काठगोदाम निवासी आकाश कुमार पुत्र विरेंद्र कुमार को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई रोहताश सिंह सागर, एसआई भूपेन्द्र सिंह मेहता, कांस्टेबल अनिल जौहरी, राजेन्द्र जोशी व मनमोहन सिंह थे।