बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी, मौत

बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी, मौत

बरेली,अमृत विचार। एक महिला ने आज संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक पति से विवाद होने पर एक महिला किराए के मकान में रह रही थी, जहां उसने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें, थाना सुभाष नगर क्षेत्र के शांति विहार में रहने वाली 28 वर्षीय पुष्पा का अपने पति दलजीत सिंह से 10 दिन पहले विवाद हो गया था, उसके बाद में बीडीए कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही थी, उसने अपने दोनों बच्चों को आज सुबह उनकी मौसी के पास भेज दिया और कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं लोगों में चर्चा है कि महिला का किसी दूसरे व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिस वजह से विवाद होने पर पति ने उसे छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला को उसके प्रेमी ने ही कमरा किराए पर दिलाया था।

यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रैफिक पुलिस के उत्पीड़न से परेशान टेंपो-ऑटो रिक्शा चालक धरने पर बैठे