बरेली: ट्रैफिक पुलिस के उत्पीड़न से परेशान टेंपो-ऑटो रिक्शा चालक धरने पर बैठे
बरेली, अमृत विचार। पुलिस प्रशासन द्वारा ऑटो, टेंपो व ई-रिक्शा चालकों के शोषण- उत्पीड़न के विरोध में आज टेंपो, ऑटो रिक्शा चालकों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सिटी बसों के फायदे के लिये हजारों ऑटो, टेंपो व ई-रिक्शा चालकों के रूट बदलने पर रोक लगाई जाई। इसके बाद ऑटो, टेंपो व ई-रिक्शा चालकों को स्टॉपेज स्टैण्ड पार्किंग उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा अवैध स्टैण्ड व नो पार्किंग के नाम पर चालान पर रोक लगाई जाए। साथ ही परमिट ट्रांसफर पर लगी रोक हटाई जाए।
उन्होंने कहा कि पीएनजी गैस की कीमत 50 रू किलो की जाये। ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाए। अगर उनका उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: मनचले ने पॉर्न साइट पर किए युवती के अश्लील फोटो अपलोड, रिश्तेदारों और दोस्तों को भी भेजा